Friday, 3 July 2020

03 JULY 2020 CURRENT AFFAIRS SESSION



 DAILY CURRENT AFFAIRS
1.केंद्रीय इस्पात और पेट्रोलियम एवं प्रकृति गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान द्वारा पंजाब के मंडी गोबिंदगढ़ में ''CONTINUOUS GALVANIZED REBER ''प्रोडक्शन फैसिलिटी सेंटर का उद्घाटन किया गया हैं। 

2 .प्रोफेसर संजय द्विवेदी को भारतीय जनसंचार संस्थान का महानिदेशक नियुक्त करने की मंजूरी दे दी हैं। 

3 .श्रीकांत माधव वैध ने इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के नए अध्यक्ष का कार्यभार सभांल लिया हैं। नई दिल्ली ,1959 

4 .रविंद्र भाकर ने केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी का पदभार ग्रहण कर लिया। HQ .-मुंबई ,अध्यक्ष -प्रसून जोशी। 

5 .भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को विजडन द्वारा भारत में 21 वीं सदी का ''MOST VALUABLE PLAYER ''चुना गया हैं।

6 . शंशांक मनोहर ने ICC के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा। CEO -मनु साहनी ,HQ - दुबई ,संयुक्त अरब अमीरात 

7 .इंद्रमणि पांडे को जिनेवा में सयुंक्त राष्ट्र के लिए भारत के स्थायी प्रतिनिधि बनाया गया हैं। 

8 .पाकिस्तानी सेना ने मेजर जनरल निगार जोहर को पहली महिला लेफ्टिनेंट जनरल नियुक्त करने का ऐलान किया हैं। 

9 .HDFC बैंक ने देश भर के किसानों के लिए ''ई -किसान धन ''ऐप्प लॉन्च की हैं। 

10.फिच ने FY22 में भारत के जीडीपी विकास दर के अपने पहले अनुमान 9.5%को घटाकर किया 8 % .

No comments:

Post a Comment