DAILY CURRENT AFFAIRS
1.केंद्रीय इस्पात और पेट्रोलियम एवं प्रकृति गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान द्वारा पंजाब के मंडी गोबिंदगढ़ में ''CONTINUOUS GALVANIZED REBER ''प्रोडक्शन फैसिलिटी सेंटर का उद्घाटन किया गया हैं।
2 .प्रोफेसर संजय द्विवेदी को भारतीय जनसंचार संस्थान का महानिदेशक नियुक्त करने की मंजूरी दे दी हैं।
3 .श्रीकांत माधव वैध ने इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के नए अध्यक्ष का कार्यभार सभांल लिया हैं। नई दिल्ली ,1959
4 .रविंद्र भाकर ने केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी का पदभार ग्रहण कर लिया। HQ .-मुंबई ,अध्यक्ष -प्रसून जोशी।
5 .भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को विजडन द्वारा भारत में 21 वीं सदी का ''MOST VALUABLE PLAYER ''चुना गया हैं।
6 . शंशांक मनोहर ने ICC के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा। CEO -मनु साहनी ,HQ - दुबई ,संयुक्त अरब अमीरात
7 .इंद्रमणि पांडे को जिनेवा में सयुंक्त राष्ट्र के लिए भारत के स्थायी प्रतिनिधि बनाया गया हैं।
8 .पाकिस्तानी सेना ने मेजर जनरल निगार जोहर को पहली महिला लेफ्टिनेंट जनरल नियुक्त करने का ऐलान किया हैं।
9 .HDFC बैंक ने देश भर के किसानों के लिए ''ई -किसान धन ''ऐप्प लॉन्च की हैं।
10.फिच ने FY22 में भारत के जीडीपी विकास दर के अपने पहले अनुमान 9.5%को घटाकर किया 8 % .
No comments:
Post a Comment