GOOD MANNERS FOR EVERYONE
अगर आपमें भी हैं ये 25 आदतें तो आप करियर में हो सकते हैं सफल:
1. समय का पाबंद होना.
2. हमेशा नए आइडियाज सर्च करते रहना.
3. पुरानी गलतियों से सीखते रहना.
4. सफल लोगों को देखकर उनसे मिलने की इच्छा जाहिर करना.
5. भविष्य में क्या करना चाहिए इसकी सीख खुद से लेते रहना.
6. कुछ नया सीखने से प्यार करना.
7. बड़े सपने देखना.
8. किसी भी काम को अधूरा न छोड़ना.
9. कठिन मेहनत से प्यार करना.
10. ऐसे लोगों की मदद करना जिन्हें मदद की जरूरत हो.
11. लोगों को प्रभावित करने के तरीके सीखना.
12. खुद पर नाज होना.
13. खुद के कामों के लिए डेडलाइन सेट करना.
14. अपनी जिंदगी से ऐसी चीजों को निकाल देना, जिससे समय का नुकसान होता हो.
15. लोगों की भावनाओं की कद्र करना.
16. हमेशा नए प्रोजेक्ट के लिए तैयार रहना.
17. नई टेक्नोलॉजी के लिए क्रेजी हो जाना.
18. हर दिन की घटनाओं से अपडेट रहना.
19. दूसरों की सलाह पर ध्यान देना.
20. त्याग करने के लिए तैयार रहना.
21. बीती हुई बातों का देर तक मलाल न करना .
22. अच्छी किताबें पढ़ना.
23. खुद से बातें करना.
24. बड़ी चुनौतियां और बड़े फैसले लेने की काबिलियत रखना.
25. खाली समय में भी कुछ न कुछ नया करने की सोचते रहना.
GOOD MANNERS FOR COUPLES
1 .हमेशा आई लव यू कहना और एक दूसरे को अच्छा महसूस कराना।
2 .एक दूसरे को हग करना।
3 .एक दूसरे को मजाक बनाना।
4 .एक दूसरे की सराहना करना।
5 .एक साथ बैठकर भविष्य की प्लानिंग करना।
6 .लेकिन जरुरत के हिसाब से उसमें परिवर्तन भी करना।
7 .एक दूसरे को सुख दुःख में साथ निभाना और भावनात्मक रूप से हेल्प करना।
8 .एक दूसरे की सुननी चाहिए और फिर शांति से निर्णय लेना लेना चाहिए।
9 .एक दूसरे को समय देते हैं।
10 .एक दूसरे का अंतिम समय तक साथ निभाते हैं और एक दोस्त की तरह रहते हैं।
11.Husband Wife इस बात को accept करले की दो different person की सोच भी different होती है.
12.कभी भी अपने partner से taunt मरकर बात न करें.
13.Husband Wife एकदूसरे की छोटी छोटी बातो को ignore करे .
14.एक दूसरे की पसंद और नापसंद का ख्याल रखे.
15. Husband Wife एक दूसरे के parents को respect दे .
16.Husband Wife एक दूसरे के लिए Loyal रहे .
17.तन-मन की सेहत पर रखें नजर.
18.डेली लाइफ के तनाव से दूर रहें.
19.साल में एक बार पर्यटन पर जरूर जाएं.
20.सरप्राइज गिफ्ट से करें खुश.
21.खुशी भरे पलों की याद दिलाएं.
No comments:
Post a Comment