DAILY CURRENT AFFAIRS
1 .प्रतिवर्ष जुलाई के पहले शनिवार को सयुंक्त राष्ट्र सहकारिता के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस मनाता हैं ,UN ने अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस 2020 मनाने के लिए ''#COOPS4CLIMATE ACTION''मुहिम भी चला रहा हैं।
2 .केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री ने ''DRUG DISCOVERY HACKATHAON 2020 ''शुरू किया।
3 .विश्व के नंबर एक पर रहे बैडमिंटन खिलाड़ी लिन डैन को चीन से दो बार के ओलिम्पिक बैडमिंटन चैम्पियन ने संन्यास की घोषणा की।
4 .जर्मन प्रौद्योगिकी फर्म SAP इंडिया ने भारतीय MSMEs के लिए GLOBAL BHARAT PROGRAM शुरू किया।
5 .रुसी राष्ट्रपति व्लादमीहिर पुतिन ने राष्ट्रपति चुनावों में जीत दर्ज की है ,वे 2036 तक सत्ता में बने रहने के लिए तैयार हैं।
6 .सेंट्रल बैंक एंड सुपरवाइजर्स नेटवर्क फॉर ग्रीनिंग फाइनेंसियल सिस्टम (NGFS ) को एशियाई विकास बैंक ने एक पर्यवेक्षक के रूप शामिल किया हैं।
No comments:
Post a Comment