1.हाल ही में किस यूरोपीय देश ने प्रतिस्पर्धा-विरोधी व्यवहार के लिए एप्पल पर 1.1 बिलियन यूरो का जुर्माना लगाया है?
उत्तर – फ्रांस
2. राजस्थान के किस शहर को ‘भारत का संगमरमर शहर’ भी कहा जाता है, जो हाल ही में इंदौर से आरसीएस-उड़ान योजना के तहत जुड़ा है?
उत्तर – किशनगढ़
3. भारत के किस पूर्व मुख्य न्यायधीश को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया गया है?
उत्तर – रंजन गोगोई
4.किस देश ने अपनी अर्थव्यवस्था को COVID-19 के प्रकोप से बचाने के लिए 4 बिलियन डॉलर का एंटी-क्राइसिस फंड बनाने की घोषणा की है?
उत्तर – रूस
5.2019-20 में रक्षा उपकरणों की खरीद के लिए रक्षा मंत्रालय के अनुबंधों में भारतीय कंपनियों का हिस्सा कितना है?
उत्तर – 75.03%
6.हाल ही जिस राज्य सरकार द्वारा कौशल सतरंग योजना सुरु की गयी ?
उत्तर -उत्तरप्रदेश
7. दुनिया की पहली उड़ने वाली ''PAL-V LIBERTY कार कहा बनाई जाएगी ?
उत्तर -गुजरात
8 . कोनसा बैंक अपने ग्राहकों को वीजा डेबिट कार्ड जारी करेगा ?
उत्तर -पेटीएम पेमेंट्स बैंक
No comments:
Post a Comment