Thursday, 19 March 2020

19 MARCH 2020 CURRENT AFFAIRS


सभी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी हेतु कर्रेंट अफेयर्स का महासागर
1.  इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च द्वारा 17 मार्च 2020 को जारी जानकारी के अनुसार कोरोना वायरस भारत में जिस स्टेज पर पहुंच चुका है- स्टेज-2

2.  भारत में बने जिस हल्के लड़ाकू विमान ने फाइनल ऑपरेशनल क्लीयरेंस हेतु पहली सफल उड़ान भरी- तेजस

3.  NASSCOM फाउंडेशन ने जिस कंपनी के साथ मिलकर भारत में ‘इनोवेट फॉर एक्सेसिबल इंडिया’ नामक अभियान लॉन्च किया है- माइक्रोसॉफ्ट इंडिया

4.  हाल ही में जिस राज्य ने अंग दान तथा प्रत्यारोपण में तमिलनाडु और तेलंगाना को पीछे छोड़ दिया है- महाराष्ट्र

5.  रेटिंग एजेंसी मूडीज इंवेस्टर्स सर्विस ने हाल ही में 2020 के लिये भारत की आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान घटाकर जितने फीसदी कर दिया है-5.3 फीसदी

6.  लोकसभा ने हाल ही में गर्भपात (Abortion) की अधिकतम सीमा 20 सप्ताह से बढ़ाकर जितने सप्ताह करने की अनुमति देने वाले विधेयक को पारित कर दिया-24 सप्ताह
 इराक के राष्ट्रपति बरहम सालेह ने हाल ही में जिसे प्रधानमंत्री के रूप में नामित किया है- अदनान जुरफी

7.  हाल ही में जिस देश ने प्रतिस्पर्धा-विरोधी व्यवहार के लिए एप्पल पर 1.1 बिलियन यूरो का जुर्माना लगाया है- फ्रांस

8.  जिसे युगांडा में भारत का अगला उच्चायुक्त नियुक्त किया- ए. अजय कुमार

9. पूर्व राज्यसभा सदस्य और दिग्गज पत्रकार का यह नाम है जिनका 17 मार्च 2020 को निधन हो गया- पाटिल पुटप्पा

10. भालचंद्र मुंगेकर द्वारा लिखित पुस्तक “My Encounters in Parliament” का विमोचन किया गया। भालचंद्र मुंगेकर भारत के जाने-माने अर्थशास्त्री और पूर्व राज्य सभा सदस्य हैं।

11. केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री, नितिन गडकरी ने राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को राष्ट्रपति भवन में मनोहर पर्रिकर की पहली पुण्यतिथि के अवसर पर उन पर लिखी गई पुस्तक 'Invincible - A Tribute to Manohar Parrikar' की एक प्रति भेंट की।

12. पूरे राज्य में COVID-19 के प्रसार को रोकने के लिए, केरल सरकार ने ”चेन तोड़ो” नाम से एक बड़े पैमाने पर हाथ धोने का अभियान शुरू किया है।

13. भाजपा के नेतृत्व वाली असम सरकार ने सशस्त्र बल (विशेष अधिकार) अधिनियम, 1958, (AFSPA) के तहत राज्य को छह महीने के लिए अशांत क्षेत्र घोषित किया

14. COVID-19 महामारी के बीच तरल नकदी के साथ समर्थन करने के लिए फेसबुक अपने 45,000 कर्मचारियों में से प्रत्येक को अधिलाभ के रूप में $ 1,000 दे रहा है।

15. मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन (PFC) के CMD के रूप में रविंदर सिंह ढिल्लों की नियुक्ति को मंजूरी दी।

16. प्रसिद्ध मराठी अभिनेता जयराम कुलकर्णी का मार्च 2020 में पुणे में निधन हो गया।सोलापुर जिले के बरसी तहसील में जन्मे, कुलकर्णी ने 150 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया था, जिनमें ‘चल रे लक्षम मुंबेला’, ‘असी ही बनवाबंवी’, ‘थरथराहट’, ‘रंगत संगत’ शामिल हैं।

No comments:

Post a Comment