Thursday, 26 March 2020

DATE 26 MARCH DAILY CURRENT AFFAIRS AND THE HINDU VOCAB



25 MARCH 2020 DAILY CURRENT AFFAIRS AND THE HINDU  VOCAB

1.आज शाम 8 बजे भारत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश को कोरोना वायरस के सम्बन्ध में संबोधित किया. जिसमें देश व्यापी लॉकडाउन की बात कही गई हैं. आज रात 12 बजे से 21 दिन तक अर्थात 14 अप्रैल तक के लिए National Lockdown की घोषणा की है.

2.गूगल के स्वामित्व वाले वीडियो स्ट्रीमिंग दिग्गज प्लेटफार्म "YouTube" ने 31 मार्च 2020 तक भारत के उपयोगकर्ताओं के लिए स्ट्रीमिंग क्वालिटी कम करने का फैसला किया है। 

3.हर साल 25 मार्च को International Day of Remembrance of the Victims of Slavery and the Transatlantic Slave Trade अर्थात् गुलामी का शिकार लोगों और खरीदे या बेचे गए गुलामों का अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है। वर्ष 2020 की थीम है: “Confronting Slavery’s Legacy of Racism Together”

4.संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रत्येक वर्ष 25 मार्च को International Day of Solidarity with Detained and Missing Staff Members यानि हिरासत में रखे गए एवं लापता सदस्यों के लिए एकजुटता का अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है।

5.अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति और टोक्यो ओलंपिक आयोजकों ने जुलाई में होने वाले टोक्यो ओलंपिक खेलों को 2021 के लिए स्थगित करने की घोषणा की है।

6.समीक्षकों द्वारा पसंद की गई डेब्यू उपन्यासकार रुचिका तोमर को उनके पहले उपन्यास "A Prayer for Travelers" के लिए साल 2020 के PEN / हेमिंग्वे अवार्ड का विजेता घोषित किया गया हैं।

7.दुनिया भर में तेलुगु भाषी लोग 25 मार्च 2020 को अपना तेलुगु नव वर्ष दिवस उगादी मना रहे हैं।यह त्योहार हिंदू चंद्र कैलेंडर की शुरुआत को चिह्नित करने के लिए दो तेलुगु राज्यों, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में मनाया जा रहा है।

8.उत्तराखंड कैबिनेट ने कोरोना के मरीजों के इलाज के लिए देहरादून, हल्द्वानी, श्रीनगर-गढ़वाल और अल्मोड़ा में 4 राजकीय मेडिकल कॉलेजों को आरक्षित करने का निर्णय लिया है।

9.कर्नाटक राज्य के प्रसिद्ध लोकनाट्य यक्षगान की 900 से अधिक लिपियों (Script) को डिजिटलीकरण करके सार्वजनिक कर दिया गया.

10.आईआईटी दिल्ली  संस्थान जिसके वैज्ञानिकों ने COVID-19 की जांच के लिए 'Probe-Free Detection Assay' नामक तकनीक विकसित की है.






THE HINDU VOCAB WITH EXAMPLE

1.Unprecedented(adj) अभूतपूर्व 
ex. Such a move is rare ,but not unprecedented.

2.Scourge (n) विपत्ति 
ex. The new boss was the scourge of the inefficient.

3.Unambiguous(adj) स्पष्ट 
ex.  Such communications should be clear and unambiguous.

4.Shudder(v) कंपकंपी 
ex.  She gave a little shudder when she touched his clammy hand.

5.Standstill(n)ठहराव 
ex. The train came to a complete standstill.

6.Swathe(n)लपेटना
ex. The mountains rose above a swathe of thick cloud.

7.Stimulate(v)प्रोत्साहित करना
ex. Parents should give children books that stimulate them.

8.Forbearance(n)सहनशीलता
ex. There is a limt of which forbearance ceases a virtue.

Wednesday, 25 March 2020

DATE 25 MARCH DAILY CURRENT AFFAIRS AND VOCAB



DAILY CURRENT AFFAIRS 24 MARCH 2020 AND
                         THE HINDU  VOCAB

1.बचत खातों में न्यूनतम शेष राशि नियमित नहीं रखने और अन्य बैंक एटीएम से नकद निकासी पर लगने वाले चार्ज समाप्त कर दिया गया है।अब किसी भी एटीएम से कैश निकलने पर 3 महीने तक नहीं लगेगा चार्ज l

2.करूर वैश्य बैंक ने अपने कैश छोड़ो अभियान के तहत तमिलनाडु के करूर में भारत,का पहला प्री-पेड कार्ड Enkasu (एन्कासु) (तमिल में मेरा कैश) लॉन्च किया है।

3.नॉर्वेजियन एकेडमी ऑफ साइंस एंड लेटर्स द्वारा दो गणितज्ञों इजरायल की हिब्रू यूनिवर्सिटी ऑफ येरुशलम के हिलेल फुरस्टेनबर्ग और अमेरिका की येल यूनिवर्सिटी के ग्रेगरी मारगुलिस को एबेल पुरस्कार 2020 से सम्मानित किया गया है। ये दोनों इस पुरस्कार के तहत दी जाने वाली नॉर्वेजियन क्रोन 7.5 मिलियन (करीब 8.3400 US डॉलर) की राशि साझा करेंगे।

4.सविता छाबड़ा ने अपने पहले उपन्यास ‘Legacy of Learning’ का विमोचन किया। सविता छाबड़ा हाइजेनिक रिसर्च इंस्टीट्यूट प्राइवेट लिमिटेड (HRIPL) की चेयरपर्सन हैं। यह उपन्यास भारत के युवाओं को युगों-पुराने, लेकिन प्रासंगिक धर्मग्रंथों से जोड़ने के प्रयास में भगवद गीता की सरल और सहज व्याख्या प्रस्तुत करता है।

5.हर साल 24 मार्च को विश्व स्तर पर विश्व क्षय रोग (टीबी) दिवस मनाया जाता है। यह दिन टीबी से स्वास्थ्य, सामाजिक और आर्थिक व्यवस्था पर पड़ने वाले विनाशकारी प्रभाव के बारे में सार्वजनिक जागरूकता बढ़ाने और वैश्विक टीबी महामारी को समाप्त करने के प्रयासों को प्रोत्साहित करने के लिए मनाया जाता है। विश्व टीबी दिवस 2020 का विषय: ‘It’s time’ है।

6.रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने मुंबई में COVID-19 के उपचार के लिए भारत का पहला समर्पित कोविड-19 अस्पताल शुरू किया है। रिलायंस फाउंडेशन मुंबई में बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के साथ मिलकर इस अस्पताल को शुरू किया है।

7.वयोवृद्ध मंच अभिनेता और बहुमुखी टेलीविज़न और फिल्म व्यक्तित्व, मीनाक्षीसुंदरम रामासामी विश्वनाथन का मार्च 2020 में निधन हो गया।

8.गुजरात पुलिस: टसर गन शुरू करने वाला पहला राज्य, गुजरात पुलिस अब सार्वजनिक सुरक्षा और बचाव सुनिश्चित करने के लिए अपने आधुनिकीकरण अभियान के एक हिस्से के रूप में टसर गन से लैस है।

9.23 मार्च 2020 को एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (AFI) ने अप्रैल 2020 में होने वाली फेडरेशन कप नेशनल सीनियर चैंपियनशिप को COVID-19 महामारी को देखते हुए आधिकारिक तौर पर स्थगित करने की घोषणा की।

10.मध्य प्रदेश में भाजपा के वरिष्ठ नेता शिवराज सिंह चौहान चौथी बार राज्य के मुख्यमंत्री बने।राज्यपाल लालजी टंडन ने राजभवन में आयोजित एक सादे समारोह में उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।



THE HINDU VOCAB

1.Hazardous (adj) खतरनाक
ex. Surface water made driving conditions hazardous.

2.Perish (v)मरना
ex.He that trusts in a lie shall perish in truth.

3.Deem(v)विचार करना 
ex. She did not deem lightly of the issue.

4.Spillage (n)छलकाव
ex. Put the bottle in a plastic bag in case of spillage.

5.Cohesive (adj) जोड़ने वाला 
ex.  He skillfully fuses these fragments into a cohesive whole.

6.Crackdown (n)छापेमारी 
ex. The police crackdown on speeders achieved its purpose.

7.Mobilise (v) गतिमान करना 
ex.  India is now in a better position to mobilise its forces.

8.Obfuscate(v) मुश्किल
ex.  The writer often obfuscates the real issues with petty details.